Samsung Galaxy XCover 5 गिरने पर भी नहीं टूटेगा, जानें इसके बेहतरीन फीचर

Samsung Galaxy XCover 5

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना खास स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover 5 को लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह कंपनी का नया रगड फोन है। बताया जा रहा है कि यह फोन इस महीने के आखिरी में बिक्री के उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 33,500 रुपए रखी है।

Samsung Galaxy XCover 5 की खास बात यह है कि अगर यह फोन गिरता है तो टूटेगा नहीं। इसके साथ ही ना पानी में डूबने से खराब होगा।

सैमसंग का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 5 (Galaxy XCover 5) को मुश्किल कामों के लिए तैयार किया गया है। फोन शॉक एब्जॉर्बर कैपबिलटी के साथ आता है। इस वजह से यह फोन अगर 1.5 की ऊंचाई से गिरता भी है तो टूटेगा नहीं। यह फोन ग्लव-टच फीचर के साथ आता है। यानी इस फोन का इस्तेमाल आप दस्ताने पहन कर भी कर सकते हैं।

Samsung Galaxy XCover 5 Specifications

सैमसंग के इस फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 5.3 इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। हालांकि यह डिस्प्ले टीएफटी (TFT Display) डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (Exynos 850 octacor) पर चलता है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

बैटरी के मामले में सैमसंग ने यहां पर थोड़ी कंजूसी कर दी है। फोन में 3,000 mAh की बैटरी है जिसे आप रिमूव भी कर सकते हैं। इसके साथ-साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy XCover 5 में पुश-टू-टॉक (push to talk) फीचर भी है। एक बटन के सिंपल पुश के साथ पूरे दिन कॉन्टैक्ट में रहने की सुविधा देता है। इससे आप अपने सहयोगी से लगातार कनेक्ट रह सकते हैं। इसके अलावा इससे एलईडी लाइट, इमरजेंसी कॉल्स और मैप्स खोलने जैसा काम बस एक बटन से कर सकते हैं।

Also Read: Moto E7 Plus – 5,000 mAh Battery और 48MP कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च