Techno Camon 16 Premier: 6 कैमरा, 8जीबी रैम, Xiaomi से टक्कर

Tecno Camon 16 Premier

डेस्क। Tecno हैंडसेट निर्माता कंपनी ने अपना सबसे प्रतीक्षित स्मार्टफोन Techno Camon 16 Premier लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को गेमिंग के लिए बनाया गया है। इसमें गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है जो गेम खेलने वालों को एक बेहतर अनुभव देता है।

6 कैमरा वाला फोन

बात करते हैं सबसे पहले इसके कैमरे की। कंपनी ने फ्रंट में दो कैमरा और बैक में चार कैमरा दिया है। 91 मोबाइल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रियर में 119 डिग्री एंटी-डिस्ट्रोशन सुपर वाइड एंगल 8-मेगापिक्सल कैमरा और मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का कैमरा मौजूद है। मेन कैमरा 64-मेगापिक्सल का है।

प्राइमरी कैमरा सेंसर 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 के साथ आता है। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल अल्ट्रा नाइट पोर्टेट लेंस के साथ है। बैक में LED दिया गया है।

फोन में फ्रंट कैमरा की बात करें तो यहां पर भी दो कैमरे लगे हैं। फ्रंट में प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और सेकेंड्री कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। फोन में 8-मेगापिक्सल का 105 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ डुअल फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है। डुअल फ्रंट फ्लैश होने से रात में आप क्लीयर इमेज ले सकते हैं।

Techno Camon 16 Premier फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी डिसप्ले लगा है। फोन में मीडियाटेक जी90टी (Media Tek G90T) चिपसेट के साथ Cortex-A76 का प्रोसेसर लगा है। Graphics की बात करें तो इसमें Mali G76 GPU है।

इसके अलावा फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी है। बैटरी नॉन-रिमूवेबल है। फोन में 33 वॉट का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फ्लैश चार्जर फोन में मात्र 30 मिनट में ही 70 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है।

कब आएगा बाजार में

कंपनी ने इस फोन को लॉन्च तो कर दिया है लेकिन मार्केट में फोन को रिलीज करने की तारीख 4 अक्टूबर 2020 बताया गया है। हालांकि यह डेट भी अनौपचारिक है। फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB/64GB वेरिएंट और 8GB/128GB वेरिएंट। Techno Camon 16 Premier की कीमत की बात करें तो यह फोन 15,999 में आने वाला है।